• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Delhi Sarafa Bazar, Gold Price
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2017 (18:18 IST)

कमजोर मांग से सोना 250 रुपए गिरा

कमजोर मांग से सोना 250 रुपए गिरा - Gold, Delhi Sarafa Bazar, Gold Price
नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 250 रुपए  की गिरावट के साथ 29,100 रुपए  प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान कमजोर रहने से चांदी भी 450 रुपए की गिरावट के साथ 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों को इस सप्ताह के उत्तरार्ध में आने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का इंतजार है, जिससे  विदेशों में कमजोरी का रख रहा। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर होते जाने  से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई।
 
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,262.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.49  प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.29 डॉलर प्रति औंस रह गई। दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 250-250 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,100 रुपए और 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
 
हालांकि, गिन्नी 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रही। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 450 रुपए की गिरावट के साथ 40,000 रुपए प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 400 रुपए घटकर 40,015 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव (लिवाल) 72,000 रुपए और (बिकवाल) 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे उतरा सेंसेक्स