रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे उतरा सेंसेक्स
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मामूली 13.60 अंक की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर बंद हुआ। पिछले लगातार चार कारोबारी सत्र में तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही, जिससे बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद नीचे आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.30 अंक या 0.03 प्रतिशत घटकर 9,621.25 अंक पर बंद हुआ।
निवेशकों ने जनवरी-मार्च तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने से पहले 'देखो और इंतजार करो' का रुख अपनाया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सीमित दायरे में रहा और अंत में 13.60 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज पूरे कारोबार के दौरान 148 अंक की घटबढ़ रही। एक समय यह 31,255.28 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया था। इससे पहले बाजार में कारोबार के बीच में 31,220.38 अंक की ऊंचाई को छुआ था।
इससे पहले, पिछले चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 857.76 अंक चढ़ा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान अधिकतर समय लाभ में रहा लेकिन अंत में मुनाफावसूली से 3.30 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,621.25 अंक पर बंद हुआ। (भाषा)