मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold became expensive due to matrimonial demand
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (12:28 IST)

वैवाहिक सीजन की मांग से महंगा हुआ सोना, चांदी में रही गिरावट

वैवाहिक सीजन की मांग से महंगा हुआ सोना, चांदी में रही गिरावट - Gold became expensive due to matrimonial demand
नई दिल्ली। शादियों के इस सीजन में सोना-चांदी की मांग में तेजी है। ऐसे में आज बुधवार को सोने की कीमत में मामूली बढ़त नजर आ रही है, वहीं चांदी सस्ती हुई है। आज बुधवार, 8 दिसंबर को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फरवरी वायदा में 69.00 रुपए की बढ़त देखने को मिल रही है।

 
सोने की कीमत में 0.14 फीसदी की बढ़त है। इसी के साथ सोना 48,129.00 रुपए पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी मार्च वायदा 74.00 रुपए फिसलकर 61,754.00 पर आ गई है। चांदी के भाव में आज 0.12 फीसदी की गिरावट है।