मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Federal Bank, digital personal loans, bank, website
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:54 IST)

फेडरल बैंक ने लांच किया डिजिटल पर्सनल लोन

फेडरल बैंक ने लांच किया डिजिटल पर्सनल लोन - Federal Bank, digital personal loans, bank, website
मुंबई। फेडरल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल पर्सनल लोन की सुविधा शुरू की है जिसके तहत बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन कर एक मिनट में पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
बैंक ने बताया कि इसके लिए ग्राहकों को कोई कागजी कार्रवाई नहीं करनी होगी। ऑफर स्वीकार करने के बाद ऋण की राशि उसी समय ग्राहक के खाते में आ जाती है।  डिजिटल पर्सनल लोन सेवा की शुरुआत करते हुए बैंक की डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख के.ए. बाबू ने कहा कि यह बैंक की 'अपना मालिक खुद बनो' पहल में तीसरा कदम है। इससे पहले डिजिटल कार लोन तथा सावधि जमा पर डिजिटल ऋण की सुविधा लांच कर चुका है। 
 
श्री बाबू ने कहा कि बैंकिंग को आनंददायक अनुभव बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। डिजिटल पर्सनल लोन पूरी तरह कागजरहित प्रक्रिया है। पहले चरण में देश भर के हमारे चुनिंदा ग्राहकों के लिए यह सुविधा होगी। बाद में इसे सभी ग्राहकों के लिए लाया जाएगा तथा यह मोबाइल और एटीएम प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी।
 
 
इसके तहत ग्राहकों को बाद में भी कोई कागजात जमा नहीं कराना होता। खास बात यह है कि आप ऋण उस समय भी ले सकते हैं जब बैंक बंद हो। बाबू ने कहा कि डिजिटल चैनल के इस्तेमाल की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत है। इस तरह के आसान उत्पादों तथा आने वाले समय अन्य डिजिटल नवाचारों की योजना के साथ हमें इस साल डिजिटल पैठ 200 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जेल में आग लगने से 21 कैदियों की मौत