• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. prison fire, death of prisoners, Ethiopia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:57 IST)

जेल में आग लगने से 21 कैदियों की मौत

International news
आदिस अबाबा। इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा की जेल में सप्ताहांत में आग लगने से 21 कैदियों की मौत हो गई। विपक्ष ने सरकार से इन कैदियों के नामों को सार्वजनिक करने की मांग की है। 
       
विपक्ष के नेताओं का कहना है कि जेल में उनके छह सहयोगी भी बंद थे जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। सरकार का कहना है कि क्विलिन्टो जेल में शनिवार को लगी आग से 21 कैदियों की मौत हो गई। 
 
सरकार ने इन कैदियों के नाम नहीं बताए। सरकार का यह भी कहना है कि जेल से भागने का प्रयास करते समय दो कैदियों को गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई। 
 
ओरोयो फेडरलिस्ट कांग्रेस का कहना है कि उसे दिसम्बर में गिरफ्तार तथा जेल में बंद अपने छह नेताओं के बारे में जिनमें उसके डिप्टी चेयरमैन बेकले जेरबा तथा असिस्टेन्ट जनरल सेक्रेटरी देजेन ताफा शामिल हैं, का कुछ पता नहीं है। सरकार का दायित्व है कि वह इनके बारे में स्थिति स्पष्ट करें। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
2जी घोटाले के आरोपी रविकांत रुइया की अर्जी SC ने ठुकराई...