• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. E commerce in India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 मई 2016 (11:17 IST)

युवाओं में ई-कॉमर्स की धूम, चार गुना होगा कारोबार...

युवाओं में ई-कॉमर्स की धूम, चार गुना होगा कारोबार... - E commerce in India
नई दिल्ली। बड़ी संख्या में युवा आबादी, इंटरनेट की पहुंच में वृद्धि तथा अपेक्षाकृत बेहतर आर्थिक प्रदर्शन से देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र की आय 2016 में 30 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 तक 120 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। यह सालाना 51 प्रतिशत वृद्धि को बताता है, जो दुनिया में सर्वाधिक है। एसोचैम-फोरेस्टेर के अध्ययन में यह कहा गया है।
 
अध्ययन के अनुसार भले ही भारत इस मामले में चीन तथा जापान जैसे अन्य देशों से पीछे हो लेकिन वृद्धि दर अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है। भारत की सालाना वृद्धि 51 प्रतिशत के मुकाबले चीन का ई-वाणिज्य कारोबार 18 प्रतिशत की दर से, जापान का 11 प्रतिशत की दर से तथा दक्षिण कोरिया का 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। 
 
इसमें कहा गया है कि ब्रिक्स देशों में भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2016 में 40 करोड़ है, जो ब्राजील में 21 करोड़ तथा रूस में 13 करोड़ है। दिलचस्प बात यह है कि देश के करीब 75 प्रतिशत ऑनलाइन ग्राहक 15 से 34 साल के उम्र के हैं।
 
देश में कुल ई-वाणिज्य में 60 से 65 प्रतिशत बिक्री मोबाइल उपकरण या टैबलेट के जरिए हो रही है। अध्ययन में कहा गया है कि स्मार्टफोन के जरिए खरीदारी पांसा पलटने वाला साबित हो रहा है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
स्पेन के 3 अगवा पत्रकार सीरिया में रिहा