मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Demonetisation impact on vehicles sale
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (14:21 IST)

नोटबंदी से लगातार तीसरे महीने गिरी वाहनों की बिक्री

नोटबंदी से लगातार तीसरे महीने गिरी वाहनों की बिक्री - Demonetisation impact on vehicles sale
नई दिल्ली। वाहन उद्योग पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी जारी रहा और घरेलू बाजार में कुल बिक्री 4.71 प्रतिशत घटकर 15,20,045 इकाई रह गई। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 17,00,141 रहा था।
 
यह लगातार तीसरा महीना है, जब वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। नवंबर में बिक्री 5.48 प्रतिशत घटी थी जबकि दिसंबर में इसमें 16 साल की सबसे तेज गिरावट रही थी और यह 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 इकाई रह गई थी।
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने गुरुवार को यहां जनवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि गिरावट मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों की ब्रिकी घटने के कारण आई है। यात्री वाहनों जिनमें कार, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं, की बिक्री 14.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ वापस पटरी पर आ गई है जिससे पता चलता है कि ग्राहकों की धारणा सुधर रही है।
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर अस्थायी था, जो अब घटता हुआ दिख रहा है। यदि फरवरी और मार्च में बिक्री सही रही तो पूरे वित्त वर्ष के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर देखी जा सकती है। वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक यह दर 9.17 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार जनवरी में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 पर पहुंच गई। उपयोगी वाहनों की बिक्री 24.47 प्रतिशत बढ़कर 62,264 इकाई तथा वैनों की 21.65 फीसदी बढ़कर 16,533 इकाई हो गई।
 
ग्रामीण इलाकों में नकदी की किल्लत ज्यादा होने के कारण दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 रह गई। इसमें स्कूटर/ स्कूटरेटी की बिक्री 14.50 प्रतिशत तथा मोटरसाइकलों की 6.07 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 3,73,382 इकाई तथा 8,19,386 इकाई रही। 
 
माथुर ने कहा कि दुपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में कमजोर जरूर रही, लेकिन दिसंबर की तुलना में इसमें भी सुधार देखा गया है। दिसंबर में इसमें 22.04 प्रतिशत की गिरावट आई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मनमोहन पर हमला करके और नीचे गिरे मोदी : सिब्बल