सोने में 302 रुपए और चांदी में 1533 रुपए की गिरावट
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कल रात की गिरावट से प्रभावित कारोबार में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 302 रुपए टूटकर 44,269 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी। पिछला बंद भाव 44,571 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
चांदी भी प्रति किलोग्राम 1,533 रुपए की भारी गिरावट के साथ 65,319 रुपए प्रति किग्रा पर थमी। पिछले कारोबारी सत्र का बंद भाव 66,852 रुपए प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,731 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव गिरावट के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, व्यापारियों और निवेशकों की निगाह अमेरिका में इस सप्ताह होने वाले सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी पर है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा।(भाषा)