• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. New excise policy approved in Delhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मार्च 2021 (19:28 IST)

दिल्ली में नई आबकारी नीति को मंजूरी, मद्यपान की उम्र 25 साल से घटाकर 21 हुई

दिल्ली में नई आबकारी नीति को मंजूरी, मद्यपान की उम्र 25 साल से घटाकर 21 हुई - New excise policy approved in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि मंत्रिमंडल ने मद्यपान की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करते हुए नई आबकारी नीति को सोमवार को मंजूरी दे दी। नई नीति के अनुसार, दिल्ली में शराब की नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी और सरकार कोई शराब दुकान नहीं चलाएगी।

सिसोदिया ने कहा, मंत्रिसमूह की सिफारिश के आधार पर आज मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी। यह तय किया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में शराब की कोई नई दुकान नहीं खोली जाएगी और सरकार शराब की कोई दुकान नहीं चलाएगी।

दिल्ली में शराब की 60 फीसदी दुकानें सरकार द्वारा चलाई जाती हैं।उन्होंने कहा, सरकार शराब की दुकानों का समान वितरण सुनिश्चित करेगी ताकि शराब माफिया को इस धंधे से उखाड़ फेंका जाए। आबकारी विभाग में सुधार के बाद राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा ही असम को घुसपैठ, उग्रवाद और बाढ़ से मुक्त कर सकती है : अमित शाह