शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. D-Mart listing makes Radhakishan Damani richer
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2017 (14:59 IST)

एक ही दिन में अरबपति बने दमानी, अनिल अंबानी को भी पीछे छोड़ा...

एक ही दिन में अरबपति बने दमानी, अनिल अंबानी को भी पीछे छोड़ा... - D-Mart listing makes Radhakishan Damani richer
रीटेल चेन कंपनी डीमार्ट की शेयर बाजार में लिस्टिंग होते ही रीटेल बिजनेसमैन राधाकिशन दमानी मंगलवार को देश से शीर्ष 20 अरबपति उद्यमियों में शुमार हो गए। डीमार्ट पर एवेन्यू का मालिकाना हक है। 
 
पिछले 13 साल में लिस्टिंग के दिन किसी कंपनी ने ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं किया है। शेयरों में तेजी आने के बाद अब वह देश के 17वें सबसे अमीर शख्स हो गए हैं। इसी के साथ दमानी ने संपत्ति के मामले में अनिल अंबानी, अनिल अग्रवाल, और राहुल बजाज से उद्योगपतियों को भी पीछे छोड़ दिया। फिलहाल उनकी संपत्ति 5.2 बिलियन डॉलर हो गई है। 
 
डीमार्ट का शेयर 604.40 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 299 रुपए रखा गया था। यह 102 फीसद का रिटर्न है। कंपनी का शेयर 117 फीसद चढ़कर इंट्राडे में 650 रुपए तक पहुंच गया। तब इसका मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपए हो गया था। 
ये भी पढ़ें
क्या है अजगर के साथ योगी आदित्यनाथ के फोटो का सच