• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Chief Minister
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मार्च 2017 (15:13 IST)

क्या है अजगर के साथ योगी आदित्यनाथ के फोटो का सच

Yogi Adityanath
योगी आदित्य नाथ के उत्तरप्रदेश के मुखिया की कमान संभालते ही उनके फोटो, वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी उनके विवादित भाषणों का वीडियो तो कभी शेर और बंदर के साथ उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
ऐसे ही एक फोटो जिसमें एक संन्यासी कंधे पर अजगर रखकर चल रहा है, उसे योगी आदित्यनाथ का फोटो बताया जा रहा है। आखिर क्या है इस फोटो की सचाई।
 
योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा जाता है कि वह पशु-पक्षी प्रेमी हैं। उनके मठ पर गाएं, बिल्ली और कुत्ते हैं, जिन्हें खाना खिलाते और दुलार करते हुए वे नजर आते हैं, लेकिन अजगर के साथ जो फोटो वायरल हुआ है उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह भूटान के किसी बौद्ध मठ का है। इस फोटो की सत्यता को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 
(चित्र : सोशल मीडिया)