• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. CII-IBF
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जुलाई 2016 (12:45 IST)

व्यापार संबंधों के लिए चीन में सोशल मीडिया एकाउंट

व्यापार संबंधों के लिए चीन में सोशल मीडिया एकाउंट - CII-IBF
बीजिंग। उद्योग मंडल सीआईआई तथा शंघाई में भारत व्यापार मंच (आईबीएफ) ने भारतीय तथा चीनी कंपनियों के बीच सार्थक संवाद तथा ताजा औद्योगिक खबरों एवं प्रवृत्तियों के बारे में अद्यतन रहने के लिए एक सोशल मीडिया एकाउंट शुरू किया है।
यहां एक कार्यक्रम में वीचैट एकाउंट शुरू किया गया। इस मौके पर शंघाई में भारत के वाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)-आईबीएफ चीन के मनोनीत चेयरमैन सुजीत चटर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
 
गुप्ता ने कहा, 'सीआईआई-आईबीएफ वीचैट एप सीआईआई-शंघाई की अनूठी पहल है। इसका मकसद चीन में भारतीय उद्योगों को एक साझा इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है।'(भाषा)