मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath warns about Hathras incident
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (23:49 IST)

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी - Yogi Adityanath warns about Hathras incident
Hathras incident: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को हाथरस (Hathras) का दौरा कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बीच उन्होंने मामले की जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति गठित कर 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी और कहा है कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धार्मिक समागम के दौरान भगदड़ की दुखद घटना में 116 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उप्र के मुख्यमंत्री चौबीसों घंटे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और अलीगढ़ के आयुक्त के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे में दुर्घटना के कारणों की जांच रिपोर्ट तलब की है।

 
बयान के मुताबिक घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। पल पल की रिपोर्ट के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों असीम अरुण, संदीप सिंह और लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मौके पर भेजा है और लगातार उनके संपर्क में हैं। मुख्‍य सचिव और डीजीपी ने वहां कैंप किया है।

 
बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है। हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश?

 
योगी ने घटना पर राजनीति करने वाले दलों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि  इस प्रकार की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाए राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी। यह समय पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है, पीड़ितों के प्रति संवेदना का है। सरकार इस मामले में पहले से संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। दोपहर 3 से 3.30 बजे के बीच ये पूरा घटनाक्रम बताया जा रहा है। जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ के अंदर ये पूरा हादसा घटित हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थानीय आयोजकों ने गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया था और स्थानीय भक्तगण उसमें भाग ले रहे थे।

 
 
मंचीय कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सत्संग के प्रवचनकर्ता जब मंच से उतर रहे थे तब उनकी तरफ भक्तों की भीड़ जा रही थी और सेवादारों के रोकने पर वहां भगदड़ मची। इस बीच हाथरस जिला प्रशासन ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0572-2227041 तथा 0572-2227042 जारी किए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta