गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Carlyle Group to buy 25% stake in Airtel's data center
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (12:02 IST)

Airtel के डेटा सेंटर कारोबार में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा कार्लाइल समूह

Airtel के डेटा सेंटर कारोबार में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा कार्लाइल समूह - Carlyle Group to buy 25% stake in Airtel's data center
नई दिल्ली। कार्लाइल समूह एयरटेल के डेटा सेंटर के व्यवसाय 'नेक्सट्रा डेटा' में 23.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,780 करोड़ रुपए) में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। कंपनी ने बधुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। ऐसे में नेक्सट्रा का मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर होने की संभावना है, जो 9,084 करोड़ रुपए से अधिक है। समझौता पूरा होने पर कार्लाइल की उद्योग में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी एयरटेल के पास रहेगी।
 
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल और कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट्स ने बुधवार को एक समझौते की घोषणा की जिसके तहत कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट्स नेक्सट्रा डेटा लिमिटेड में 23.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी, जो एयरटेल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और डेटा सेंटर कारोबार में शामिल है। कम्फर्ट इन्वेस्टमेंट्स निवेश कोष प्रबंधक कैप वी मॉरिशस लिमिटेड की एक संबद्ध इकाई है, जो कार्लाइल समूह से संबद्ध संस्थाओं द्वारा प्रबंधित है।
 
इस सौदे के लिए नियामक मंजूरियां ली जानी हैं जिसमें भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी भी शामिल है। नेक्सट्रा का मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह प्रमुख भारतीय तथा वैश्विक उद्यमों, स्टार्टअप, छोटे तथा मध्यम व्यवसायों और सरकारों को डेटा सेंटर सेवाएं प्रदान करता है।
 
बयान में कहा गया कि नेक्स्ट्रा के देशभर में 10 बड़े डेटा सेंटर और 120 से अधिक एज डेटा सेंटर हैं, जो ग्राहकों को को-लोकेशन सेवाएं, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैनेज्ड होस्टिंग, डेटा बैकअप, डिजास्टर रिकवरी और रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट जैसी सेवाएं मुहैया कराते हैं।
 
बयान में कहा गया कि भारत में सुरक्षित डेटा केंद्रों की मांग में तेजी से बढ़ रही है और डिजिटल सेवाओं के लिए उपभोक्ता मांग में वृद्धि जारी है। बयान में आगे कहा गया कि डेटा को स्थानीय स्तर पर स्टोर करने के सरकार के निर्देश के बाद पूरे क्षेत्र में मांग तेजी से बढ़ी है। नेक्सट्रा इस मांग को पूरा करने के लिए कई बड़े डेटा सेंटर का निर्माण कर रहा है।
 
बयान के मुताबिक कंपनी ने पिछले साल पुणे में एक डेटा सेंटर की स्थापना की थी और चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में नए सेंटर का निर्माण कर रही है। बयान के मुताबिक नेक्सट्रा इस सौदे से हुई आय का इस्तेमाल पूरे देश में अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में आज से हुए ये बड़े बदलाव, जानिए क्‍या होगा आप पर असर...