मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Business News, Indigo, air travel, Indian airline company
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जून 2016 (23:25 IST)

'इंडिगो' शुरू करेगी आठ नई उड़ानें

'इंडिगो' शुरू करेगी आठ नई उड़ानें - Business News, Indigo, air travel, Indian airline company
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो 10 जुलाई से आठ न उड़ानें शुरू करेगी। इन उड़ानों के शुरू होने से अहमदाबाद, हैदराबाद, विशाखापत्तनम्, चेन्नई तथा कोयंबटूर से उसकी सेवाओं का विस्तार होगा। 
कंपनी ने बुधवार को बताया कि इन उड़ानों के शुरू होने से अहमदाबाद, हैदराबाद, विशाखापत्तनम्, चेन्नई तथा कोयंबटूर से उसकी सेवाओं का विस्तार होगा। अहमदाबाद-हैदराबाद तथा हैदराबाद-अहमदाबाद मार्ग पर नॉन स्टॉप उड़ानों की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी। हैदराबाद-विशाखापत्तनम् तथा विशाखापत्तनम-हैदराबाद मार्ग पर नॉन स्टॉप उड़ानों की संख्या बढ़कर चार हो जाएंगी। 
   
चेन्नई-कोयम्बटूर तथा कोयम्बटूर-चेन्नई मार्ग पर नॉन स्टॉप उड़ानों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो जाएगी। चेन्नई-विशाखापत्तनम तथा विशाखापत्तनम मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़कर दो हो जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साध्वी प्रज्ञा मामले में एनआईए प्रमुख को हटाए सरकार : कांग्रेस