शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Boarding Process Bangalore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2017 (16:59 IST)

नहीं होना पड़ेगा परेशान, स्पाइस जेट ने दी यह बड़ी सुविधा

नहीं होना पड़ेगा परेशान,  स्पाइस जेट ने दी यह बड़ी सुविधा - Boarding Process Bangalore
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने बेंगलुरू हवाई अड्डे पर अपने यात्रियों के लिए स्वचालित ई-गेट सुविधा शुरू की है जिससे सिर्फ पांच सेकंड में बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है। एयरलाइन ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाली वह पहली विमान सेवा कंपनी है। 
 
इसमें यात्री को अपने बोर्डिंग पास या मोबाइल अथवा स्मार्टवॉच में मौजूद ई-बोर्डिंग पास को ई-गेट पर लगी मशीन से स्कैन करना होता है और पांच सेकंड में बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है। उसने बताया कि अब तक किए गए परीक्षण में पाया गया है कि ई-गेट से एक ही कतार के जरिए प्रवेश देने पर बोर्डिंग प्रक्रिया 8 से 10 मिनट में पूरी हो जाती है जबकि पहले इसमें 25 मिनट का समय लगता था। इससे जहां यात्रियों को बोर्डिंग के लिए कतार में कम समय के लिए खड़ा रहना पड़ता है, वहीं विमान के हवाई अड्डे पर आने और उसके दूसरी उड़ान भरने के समयांतराल को कम करने का विकल्प भी एयरलाइन को मिल जाता है।
 
कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की इलेनियम ऑटोमेशन के सहयोग से ई-गेट सुविधा शुरू की है। इसमें बोर्डिंग गेट को डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम के साथ जोड़ दिया गया है जिससे बोर्डिंग प्रक्रिया स्वत: पूरी हो जाती है। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बायल) के अध्यक्ष (हवाई अड्डा परिचालन) हरि मरार ने कहा कि हम लगातार नयी तकनीकों पर काम कर रहे हैं जिससे एयरलाइंस अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दे सकें। ई-गेट बोर्डिंग सुविधा उन्हीं में से एक है। 
 
बायल की विस्तार योजना के तहत बनाए जा रहे वेस्ट बस गेट पर दो लेन वाले तीन ई-गेट लगाने की योजना है जिसका काम इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। मरार ने बताया कि इसके लिए एक सप्ताह से परीक्षण चल रहा था और 200 से ज्यादा यात्री ई-गेट का इस्तेमाल कर चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रंप की चिंता में लाल हुआ शेयर बाजार