• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Big fall in market due to selling of shares
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (17:40 IST)

Share Bazaar में बड़ी गिरावट, Sensex 690 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

Bombay Stock Exchange
Share Market Update News : मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (IT), वाहन और बिजली शेयरों में भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी शुल्क को लेकर जुड़ी अनिश्चितताओं ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला। सेंसेक्स 690 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 205 अंकों की गिरावट आई। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर जून तिमाही के नतीजे आने के बाद 3.46 प्रतिशत गिर गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 345.80 अंक गिरकर 83,190.28 अंक और निफ्टी 120.85 अंक गिरकर 25,355.25 अंक पर बंद हुआ था।
 
विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच अमेरिकी शुल्क को लेकर जुड़ी अनिश्चितताओं ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 689.81 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 748.03 अंक गिरकर 82,442.25 पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 205.40 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर जून तिमाही के नतीजे आने के बाद 3.46 प्रतिशत गिर गया। देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस ने जून तिमाही में शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपए हो जाने की सूचना दी है। तिमाही के दौरान रुपए में राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 63,437 करोड़ रुपए हो गया।
 
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के शेयरों में 4.61 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की धीमी शुरुआत और अमेरिका द्वारा कनाडा पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाने की चेतावनी से घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
 
नायर ने कहा, आईटी कंपनियों को ऑर्डर मिलने और नए निवेश में देरी के कारण आईटी सूचकांक का प्रदर्शन कमजोर रहा। इसका असर वित्त वर्ष 2025-26 के आय अनुमानों पर पड़ सकता है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत बढ़कर 68.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 221.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 345.80 अंक गिरकर 83,190.28 अंक और निफ्टी 120.85 अंक गिरकर 25,355.25 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मोहन भागवत का 75वां पड़ाव क्या बदलेगा देश की राजनीति की दिशा?