शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bharti Airtel profit falls upto 75%
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 10 मई 2017 (10:41 IST)

एयरटेल का मुनाफा 75 फीसदी घटा

एयरटेल का मुनाफा 75 फीसदी घटा - Bharti Airtel profit falls upto 75%
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने मार्च में समाप्त तिमाही में 373 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो वर्ष 2015-16 की इसी अवधि के 1319 करोड़ रुपए की तुलना में 74.45 प्रतिशत कम है।
 
कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक के बाद जारी वित्तीय परिणाम के अनुसार वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में उसने कुल 21935 करोड़ रुपए का कारोबार किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की अवधि के कुल कारोबार की तुलना में 8.8 प्रतिशत कम है।
 
कंपनी ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उसका कुल मुनाफा 37.5 प्रतिशत घटकर 3799 करोड़ रुपए रहा है और इस दौरान उसका कुल कारोबार वर्ष 2015-16 की तुलना में 1.1 प्रतिशत बढ़कर 95468 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को एक रुपए प्रति शेयर लाभांश देने का प्रस्ताव किया है।
 
कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने वित्तीय लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि एक नए ऑपरेटर के कम टैरिफ की पेशकश की वजह से लगातार दो तिमाहियों में राजस्व में गिरावट आई है। पूरे दूरसंचार उद्योग की स्थिति खराब हो रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मून ने ली दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ