शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Moon Jae-in becomes South Korea's new president
Written By
Last Modified: सोल , बुधवार, 10 मई 2017 (10:54 IST)

मून ने ली दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ

मून ने ली दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ - Moon Jae-in becomes South Korea's new president
सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के मून जे-इन ने बुधवार को अपने पद की शपथ ली।
 
चुनावों में निर्णायक जीत के बाद संसद भवन के एक हॉल में आयोजित एक साधारण समारोह में मून ने पद की शपथ ली। शपथग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया की यात्रा के लिए तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि देश में लग रहे विवादित मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली के मुद्दे पर वह चीन और अमेरिका से वार्ता करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति पार्क गे-ह्यून पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद मार्च में उन्हें हटा दिया गया था। 
 
डेमोकेट्रिक पार्टी के उम्मीदवार मून उत्तर कोरिया के साथ संवाद का समर्थन करते हैं। राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के मून को 41.1 प्रतिशत मत मिले। मून ने अंतिम परिणाम के बाद एकजुटता का संकल्प लिया था। मून के अनुदारवादी प्रतिद्वंद्वी होंग जून-प्यो को महज 24.03 प्रतिशत मत मिले जबकि मध्यमार्गी आह्न चेओल-सू को 21.4 प्रतिशत मत मिले। होंग ने मून को उत्तर कोरिया समर्थक वामपंथी कहा था।
 
मून ने सोल के ग्वानग्वामुन चौक में समर्थकों की भीड़ के बीच कहा कि परिणाम उन महान लोगों की महान जीत है जो एक ऐसा न्यायप्रिय देश बनाना चाहते हैं.. जहां नियम एवं व्यावहारिक ज्ञान का अनुसरण हो। ग्वानग्वामुन चौक ही वह जगह है जहां पार्क को हटाए जाने की मांग को लेकर कई महीनों तक प्रदर्शन के लिए भारी भीड़ एकत्र हुई थी। भ्रष्टाचार के मामले के कारण देश राजनीतिक उथल पुथल और कटु विभाजन झेल रहा था।
 
इस बीच, अमेरिका ने इस शानदार जीत पर मून को बधाई दी। अमेरिका सोल का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी है और दक्षिण कोरिया में बड़े पैमाने पर उसकी सुरक्षा मौजूदगी है। 
ये भी पढ़ें
नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनका बेटा बसपा से निष्कासित