रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bank strike, SBI associate banks,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (17:10 IST)

बैंक हड़ताल से 15,000 करोड़ का कारोबार प्रभावित

बैंक हड़ताल से 15,000 करोड़ का कारोबार प्रभावित - Bank strike, SBI associate banks,
नई दिल्ली। एसबीआई के एसोसिएट बैंकों के मूल बैंक में विलय के प्रस्ताव और अन्य मुद्दों के विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों की 1 दिन की हड़ताल से 12,000 करोड़ रुपए से लेकर 15,000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हो सकता है। यह बात उद्योग मंडल एसोचैम ने कही।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शुक्रवार को 1 दिन की हड़ताल पर हैं। इससे देश की करीब 80,000 शाखाओं में काम-काज प्रभावित हुआ। 9 बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों के संघों के बैंकों के शीर्ष संगठन बैंक संघों का संयुक्त मंच (यूएफबीयू) ने हड़ताल करने का फैसला किया जिससे चेक निपटान, नकदी जमा और शाखाओं तथा अन्य इकाइयों से निकासी जैसी सुविधाएं प्रभावित रहीं। यूएफबीयू 8 लाख कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है।
 
एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पहले से ही कम मुनाफे में चल रहे हैं और उनके एनपीए का अनुपात निजी क्षेत्र के बैंकों के मुकाबले अधिक है। यूएफबीयू के हड़ताल के फैसले से बैंकिंग हस्तांतरण पूरी बंद रहने के कारण भारी नुकसान हो सकता है। रावत ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के परिचालन में बदलाव के लिए बैंकिंग क्षेत्र का सुधार आज की जरूरत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SAMSUNG के स्मार्ट फोन्स हुए सस्ते, मिल रहा है भारी डिस्काउंट...