सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Samsung smart phones
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (17:20 IST)

SAMSUNG के स्मार्ट फोन्स हुए सस्ते, मिल रहा है भारी डिस्काउंट...

SAMSUNG के स्मार्ट फोन्स हुए सस्ते, मिल रहा है भारी डिस्काउंट... - Samsung smart phones
सैमसंग ने अपने चार स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। कंपनी ने अपने गैलेक्सी एस5, गैलेक्सी जे5 (2016), गैलेक्सी ऑन7 और गैलेक्सी नोट 4 की कीमत में भारी कटौती की है। सबसे बड़ी कटौती सैमसंग के गैलेक्सी नोट 4 की कीमत में की गई है। अब यह स्मार्टफोन 27900 रुपए में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत 36900 थी। इस ऑफर में इसकी कीमत में 9000 रूपए तक की छूट दी गई है। 
गैलेक्सी एस 5 में कटौती : गैलेक्सी एस5 की कीमत में 8000 रुपए की कटौती की गई है, इसके बाद ये स्मार्टफोन 13999 रुपए में ही मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) और गैलेक्सी ऑन7 को क्रमश: 13990 और 10990 रुपए की कीमत में उतारा गया था। इन स्मार्ट फोन्स की कीमत में भी कटौती की गई है। इसके बाद बाद जे5 (2016) 12490 रुपए और गैलेक्सी ऑन7 9190 रुपए में मिल रहा है। हालांकि इन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर यह डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर ही दिया जा रहा है। 
 
एक्सचेंज ऑफर :  इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी है। इसमें पुराने स्मार्टफोन के बदले नए गैलेक्सी जे5 (2016) फोन पर 11000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं, वहीं गैलेक्सी नोट 4 पर 16500 और गैलेक्सी ऑन7 पर 8000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
बैंक ऑफ जापान के फैसले से लुढ़का बाजार