शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Audi India giving huge discount of 10 Lac Rs. on luxury cars
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (17:41 IST)

फायदे का सौदा, अब ऑडी इंडिया दे रही है 10 लाख रुपए तक की छूट

Audi India
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अपने ग्राहकों के लिए अपने चुनिंदा मॉडलों पर 10 लाख रुपए तक की छूट सहित अनेक पेशकशों की घोषणा सोमवार को की। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी का कहना है कि सीमित समय की इस पहल के तहत ए3, ए4 व ए6 सेडान व एसयूवी क्यू3 जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर 2.7 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की छूट दे रही है।


उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि कड़े आयात शुल्कों व प्रतिकूल करों के कारण संभावित ग्राहक अपनी पसंद की कार खरीदने से नहीं हिचकें। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट (2018-19) में मोटर वाहनों, मोटर कार व मोटरसाइकल के लिए सीकेडी पर सीमा शुल्क को 10% से बढ़ाकर 15% करने की घोषणा की।

इसके साथ ही सरकार ने मोटर वाहनों, मोटर कार व मोटरसाइकल के कलपुर्जों व विशेष उपकरणों पर उत्पाद शुल्क को 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया। ऑडी इंडिया ने 2017 में 7,876 वाहन बेचे जबकि 2016 में यह संख्या 7,720 वाहन रही थी। (भाषा)