ऑडी ने लांच की धमाकेदार आरएस 5 कूपे, ये हैं फीचर्स
लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में दूसरी पीढ़ी की आरएस 5 कूपे लांच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ 10 लाख 65 हजार रुपए है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने यहां इसे लांच करते हुए कहा कि ऑडी स्पोर्ट के आरएस डिजाइन फिलॉस्फी को दर्शाने वाला यह पहला मॉडल है।
इसमें नया 2.9 टीएफएसआई वाई टर्बो इंजन है जो 450 अश्वशक्ति की शक्ति पैदा करता है और 600 एनएम का टॉर्क देता है। उन्होंने कहा कि यह कार सिर्फ 3.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
स्पोर्टकार श्रेणी होने के बावजूद यह कार 10.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। उन्होंने कहा कि नई ऑडी आरएस 5 कूपे एक अनूठे उत्पाद की श्रेणी में आती है, क्योंकि यह उन ग्राहकों के लिए व्यावहारिक है जो एक स्पोर्ट कार के प्रदर्शन के साथ लक्जरी कार की खूबियां चाहते हैं। यह फोर ह्वील ड्राइव कार है। यह देश में कंपनी के स्थित सभी शोरूम में उपलब्ध है।