शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi India Germany Sport Car
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (18:57 IST)

ऑडी इंडिया ने तीन नई गाड़ियां पेश कीं

Audi India
मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने तीन नए मॉडल भारतीय बाजार में पेश किए। कंपनी ने इन नए मॉडल में ए5 स्पोर्टबैक, ए5 केबरियोलेट व एस5 स्पोर्टबैक है जिनकी शोरूम कीमत क्रमश: 54.02 लाख रुपए, 67.15 लाख रुपए व 70.60 लाख रुपए है।
ऑ​डी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा है कि इन नए माडलों के साथ कंपनी ने मौजूदा कैलेंडर वर्ष में 10 गाड़ियां पेश करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि ऑडी ए5 रेंज से कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।
 
उल्लेखनीय है कि बीते दो साल में कंपनी की बिक्री काफी कम हुई है और इस खंड में वे पहले नंबर से तीसरे नंबर पर आ गई है। कंपनी अपनी बाजार पहुंच मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रही है।