• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro International Table Soccer
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (01:31 IST)

प्रो टेबल साकर में भाग लेंगे फ्रांस और जर्मनी

प्रो टेबल साकर में भाग लेंगे फ्रांस और जर्मनी - Pro International Table Soccer
नई दिल्ली। पहली प्रो इंटरनेशनल टेबल साकर और पांचवीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन गुरु अमर दास पब्लिक स्कूल जनकपुरी में हो रहा है।
              
आयोजक सचिव मनोज सैनी के अनुसार, फ्रांस और जर्मनी की टीमें तेजी से लोकप्रिय हो रहे टेबल खेल का मुख्य आकर्षण रहेंगी। मेजबान भारत और नेपाल के खिलाड़ी यूरोपीय चैंपियनों को मजबूत चुनौती देंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल जनकपुरी में हो रहा है।
               
सैनी ने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी, पंजाब, एमपी, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इस खेल में दिल्ली का खास दबदबा रहा है, लेकिन इस बार कुछ नए चैंपियन उभरकर आ सकते हैं। पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। फ्रांस और जर्मनी के खिलाड़ियों से कुछ नया सीखने को मिलेगा। (वार्ता)