शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Airline company jet airways
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2017 (00:26 IST)

जेट एयरवेज ने की नए मार्गों पर कोड शेयर की घोषणा

जेट एयरवेज ने की नए मार्गों पर कोड शेयर की घोषणा - Airline company jet airways
नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के साथ कोड शेयर समझौता बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एयर फ्रांस और डेल्टा के साथ उसका मुंबई और पेरिस के बीच उड़ानों के लिए कोड शेयर है।

इसके अलावा एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइंस का जेट के साथ चेन्नई और पेरिस के बीच 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली उड़ान पर भी कोड शेयर होगा। जेट की 29 अक्टूबर से शुरू हो रही बेंगलुरु-एम्स्टर्डम मार्ग की उड़ान पर केएलएम रॉयल डच और डेल्टा को कोड शेयर होगा।

डेल्टा का कोड जेट की मुंबई-लंदन मार्ग पर शुरू की गई तीसरी उड़ान पर भी होगा। जेट एयरवेज ने बताया कि अब कोड शेयर के जरिए उसके नेटवर्क से एथेंस, बार्सिलोना, बिलबाओ, बुडापेस्ट, डब्लिन, क्राको, लीड्स, लसबन, लंदन हिथ्रो, लियोन, नाइस और वर्साय जुड़ गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जाधव पर पाक के वीडियो पर बवाल, भारत ने जताया सख्‍त ऐतराज