गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Air India, national carrier, Airbus
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (22:10 IST)

बड़े आकार के विमानों का विकल्प खुला रखा है एयर इंडिया ने

Air India
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने विभिन्न आकार के विमान लीज या पट्टे पर लेने के अपने विकल्प को खुला रखा है। इनमें एयरबस के बेड़े से नया जेटलाइनर विमान ए350 भी शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि योरप की विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस अगले महीने इस बारे में एयर इंडिया के समक्ष प्रस्तुतीकरण देगी। फिलहाल एयर इंडिया के बेड़े में बड़े आकार के विमान बोइंग के बेड़े से हैं, वहीं उसके छोटे आकार के विमान एयरबस के बेड़े से हैं।
 
कुछ साल पहले एयरलाइन बड़े आकार के ए 330 विमानों के जरिए परिचालन करती थी। हालांकि उसने धीरे धीरे  उन्हें हटा दिया और अब वह अपने बेड़े में बोइंग 787-800 विमान शामिल कर रही है। 
 
एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने हाल में बेड़े में पांच बड़े आकार के विमान शामिल करने की अनुमति दी है। इन विमानों को एयर इंडिया के बेड़े में अगले साल जनवरी से मार्च के बीच शामिल किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सैमसंग ने लांच किए नए टैबलेट