बार्सिलोना। इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने ग्लैक्सी टैक एस3 और ग्लैक्सी बुक के साथ अपना टैबलेट पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है।
यहां मोबाइल की बड़ी प्रदर्शनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नए टैबलेट पर परदा हटाते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन का वीडियो भी पेश किया। यह स्मार्टफोन संभवत: ग्लैक्सी 8 होगा और यह ग्लैक्सी नोट 7 का उत्तराधिकारी हो सकता है।
यह कंपनी का अगला प्रमुख स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। इसे 29 मार्च को पेश किये जाने की संभावना है। (भाषा)