रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Air Asia India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 15 जनवरी 2018 (14:42 IST)

सिर्फ 99 रुपए में करें हवाई यात्रा

सिर्फ 99 रुपए में करें हवाई यात्रा - Air Asia India
नई दिल्ली। सस्ती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची की हवाई यात्रा मात्रा 99 रुपए या उससे कुछ अधिक राशि में कराने का ऑफर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि देश के सात बड़े शहरों की हवाई यात्रा के लिए मूल किराया अथवा उससे कुछ अधिक राशि के टिकट पर यात्री विमान यात्रा का मजा ले सकते हैं।


एयर एशिया ने कल रात जारी इस ऑफर में यात्रियों को बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची की यात्रा की पेशकश की है। इसके अलावा कंपनी अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवा के लिए भी पेशकश लाई है। यह पेशकश 1499 रुपए मूल किराए से शुरू होगी।

इस पेशकश के तहत बाली, ऑकलैंड, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी की यात्रा की जा सकती है। आज से शुरू हुआ यह ऑफर 21 जनवरी तक टिकट बुक कराने वालों के लिए है। ऑफर के तहत टिकट बुक कराने वाले 31 जुलाई के बीच यात्रा कर सकते हैं। कंपनी 16 शहरों से विमान सेवा उपलब्ध कराती है। 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी में दिखे राम और मोदी में रावण...