शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashish Nehra
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (14:45 IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर बन सकते हैं नेहरा

Ashish Nehra
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के मेंटर बन सकते हैं।
 
नेहरा या बेंगलुरु टीम के किसी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन मीडिया में जारी रिपोर्टों के अनुसार नेहरा ने इस बारे में अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों को इस बारे में बताया है और जहीर खान की शादी की पार्टी में भी इस बात को लेकर चर्चा हुई थी।
 
नेहरा ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में हुए ट्वंटी-20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कहा था कि वे अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे। पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा अब भारत-श्रीलंका सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
धर्मशाला वन-डे में भारत की शर्मनाक