बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Adani ndtv and story of 400 crore loan
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (15:16 IST)

क्या है अडाणी-NDTV डील, सामने आई 400 करोड़ के लोन की कहानी

क्या है अडाणी-NDTV डील, सामने आई 400 करोड़ के लोन की कहानी - Adani ndtv and story of 400 crore loan
अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के बाद अब इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी और हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करेगी। अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड यह सौदा करने जा रही है। 
 
अडाणी समूह की कंपनियों ने एनडीटीवी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश की है। हालांकि कुछ ही देर बाद NDTV ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी डील का पता ही नहीं है। VPCL ने यह सब उन्हें बिना बताए या पूछ ये सब कर दिया  है। 
 
दरअसल यह पूरी डील 5 कंपनियों न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV), RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VPCL), AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच हुई। RRPR  होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड NDTV की प्रमोटर कंपनी है। VPCL के पास RRPR के 29.18 फीसदी इक्विटी शेयर गिरवी थे। 
 
दरअसल NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका ने 2009 में करीब 400 करोड़ रुपए का लोन लिया था। 2019 में कर्ज की मियाद पूरी हो गई और कंपनी लोन नहीं चुका पाई। इसी लोन के कारण अडाणी ग्रुप को इस मीडिया हाउस की 29.18% हिस्सेदारी मिलने जा रही है।
 
अडानी ने शेयर बाजार को बताया कि विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड 100 फीसदी हिस्सा तकरीबन 114 करोड़ रुपए में खरीदा। अडानी ने जिस तरह से एक अनजान सी कंपनी के जरिये एनडीटीवी में हिस्सा खरीदा उसे जानकार 'होस्टाइल टेकओवर' मान रहे हैं। होस्टाइल टेकऑवर का मतलब है प्रबंधन की इच्छा के विरुद्ध कंपनी पर कब्जे की कोशिश।
 
अब विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 4 रुपए अंकित  मूल्य के एनडीटीवी के 1,67,62,530 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों से खरीदने के लिए 294 रुपए प्रति शेयर के मूल्य की पेशकश की है। इसके बाद एनडीटीवी में अडाणी समूह की कुल हिस्सेदारी 55% हो सकती है।
 
क्या होता है ओपन ऑफर? सेबी के नियमों के मुताबिक, देश में लिस्टेड किसी भी कंपनी जिसके पास 25 फीसदी या उससे ज्यादा शेयर हैं उसे और हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना अनिवार्य होता है। इससे कंपनी के माइनॉरिटी शेयर होल्डर पहले से तय कीमत पर अपने शेयर अपनी मर्जी से नए निवेशक को बेच सकें।
 
NDTV के शेयरों में उछाल : अडाणी समूह द्वारा हिस्सेदारी खरीदने के बाद एनडीटीवी समाचार चैनल NDTV का शेयर बुधवार  को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत चढ़ने के बाद ‘अपर सर्किट’ को छू गया। कंपनी का शेयर बीएसई में शुरुआती कारोबार के  दौरान 5 प्रतिशत चढ़कर 384.50 रुपए पर पहुंच गया, जो इसकी अपर सर्किट सीमा होने के साथ पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर 4.99 प्रतिशत उछलकर 388.20 रुपए पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
UP: आशिकमिजाज गुरुजी को तीसरी शादी करना पड़ा महंगा, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा