बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 8 companies of adani group in times list of best companies
Last Modified: शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (10:04 IST)

अडानी ग्रुप को बड़ी सफलता, टाइम की लिस्ट में बेस्ट कंपनियों में 8 का नाम

अडानी ग्रुप को बड़ी सफलता, टाइम की लिस्ट में बेस्ट कंपनियों में 8 का नाम - 8 companies of adani group in times list of best companies
Adani group : गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों को TIME मैगजीन ने साल 2024 की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया है। इस लिस्ट में जगह मिलना दिखाता है कि अडानी ग्रुप अपने कर्मचारियों की संतुष्टि, रेवेन्यू ग्रोथ और सस्टेनेबिलिटी को लेकर कितना प्रतिबद्ध है।
 
अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा कि यह सम्मान अडानी ग्रुप के कठिन परिश्रम और विभिन्न कारोबारों में बेहतर करने की प्रतिबद्धता का गवाह है।

ग्लोबल इंडस्ट्री रैंकिंग एंड स्टैटिस्टिकल पोर्टल स्टैटिस्टा (Statista) और TIME द्वारा तैयार की गई लिस्ट में अडानी ग्रुप की अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी टोटल गैल लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, अडानी पावर लिमिटेड, अडानी विलमान लिमिटेड शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की लिस्ट तैयार करने के लिए टाइम और स्टैटिस्टा ने तीन मुख्य मानकों को ध्यान में रखा था। बता दें कि अडानी पोर्टफोलिया की लिस्टेड 11 कंपनियों में से 8 कंपनियों को इस इवैल्युएशन में शामिल किया गया था।
 
अडानी ग्रुप भारत का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता हुआ कारोबारी ग्रुप है जो सीमेंट से लेकर ग्रीन एनर्जी और ट्रांसपोर्टो तक कई क्षेत्रों में बिजनेस करता है। यह समूह भारत में कई हवाईअड्‍डों का भी संचालन करता है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री ने दी हिन्दी दिवस की शुभ कामनाएं, कहा- हिन्दी का प्रत्येक भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता