इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,780 करोड़ रुपए था।
इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की एकीकृत आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 30.8 प्रतिशत बढ़कर 9,298 करोड़ रुपए रही जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,106 करोड़ रुपए थी।
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी की आय उसके अनुमान से अधिक है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में आय 8,826 करोड़ रुपए से 9,012 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था।
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक एस डी शिबुलाल ने कहा कि यूरोपीय संकट के साथ विकसित बाजारों में धीमी वृद्धि से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था आईटी उद्योग की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है।