1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. सौ ड्राइविंग स्कूल खोलेगी मारुति
Written By वार्ता

सौ ड्राइविंग स्कूल खोलेगी मारुति

भारतीय कार निर्माता कंपनी
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्तवर्ष में सौ और ड्राइविंग स्कूल खोलने और अगले तीन वर्षों में पाँच लाख लोगों को सुरिक्षत ड्राइविंग का प्रशिक्षदेने की योजना बनाई है। यह कंपनी द्वारा सुरक्षित और दुर्घटना मुक्त ड्राइविंग को बढ़ावा देने की अपनी मैराथन कोशिश के तहत उठाया गया कदम है।

FILE
कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा है कि देश के 25 वर्षों के सफल परिचालन के मद्देनजर उनकी कंपनी ने भारतीय सड़कों पर सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त ड्राइविंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेशनल रोड सेफ्टी मिशन की शुरुआत की है।

इसके तहत कंपनी पूरे देश में ड्राइविंग प्रशिक्षण की बुनियादी सुविधाएँ विकसित करने के साथ ही गैर सरकारी संस्थाओं, सरकार और अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश करेगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी अगले तीन वर्षों में पूरे देश में पाँच लाख लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण देगी। इनमें से एक लाख लोग समाज के दबे-कुचले वर्ग के होंगे। समाज का यह तबका ड्राइविंग को पेशे के रूप में अपनाता है। इन एक लाख लोगों के प्रशिक्षण का खर्च उनकी कंपनी उठाएगी।

भार्गव ने बताया कि डीलरों के सहयोग से देश के अब तक 50 मारुति ड्राइविंग स्कूल खोले जा चुके हैं और चालू वित्तवर्ष में 100 और ड्राइविंग स्कूल खोलने की योजना है। कंपनी अभी राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार की भागीदारी से दो ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान संचालित कर रही है।

इसके अतिरिक्त चार संस्थान शीघ्र शुरू होने की स्थिति में हैं। इनमें से एक गुजरात, एक उत्तराखंड और दो हरियाणा में शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है।

अध्यक्ष ने बताया कि उद्योग की आवश्यकता के अनुसार मानव श्रम को कुशल बनाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन करने की सरकार की योजना के तहत उनकी कंपनी ने हरियाणा के चार संस्थानों को अपनाया है।

उन्होंने बताया कि इन संस्थानों को देश में सर्वश्रेष्ठ वोकेशनल प्रशिक्षण संस्थान बनाने के लिए कंपनी ने अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक अलग टीम बनाई है और इन संस्थानों के कर्मचारियों को भी कंपनी के विनिर्माण केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने देश के विभिन्न राज्यों में सात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभाग को तकनीकी रूप से और अधिक उन्नत बनाने के लिए करार किया है।

भार्गव ने बताया कि इन सात संस्थानों के योग्य छात्रों को मारुति सर्विस नेटवर्क में प्लेसमेंट देने की पेशकश भी की गई है। कंपनी ने इस कार्यक्रम को देश के और अधिक संस्थानों तक बढ़ाने की योजना भी बनाई है।