• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सोनी ने 24 नए एलसीडी टीवी उतारे

सोनी ने 24 नए एलसीडी टीवी उतारे -
सोनी इंडिया ने इस साल भारत के एलसीडी टीवी बाजार में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करते हुए इस खंड में पहले नंबर पर आने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इसी लक्ष्य को पाने की दिशा में पहल करते हुए मंगलवार को 24 नए एलसीडी मॉडल पेश किए।

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक मासारू तामागवा ने बताया कि ये 24 मॉडल एनएक्स, ईएक्स तथा बीएक्स श्रेणी में 22 से 60 इंच के आकार में हैं।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2010-11 में इस खंड में अपनी ब्रिकी को बढ़ाकर 8,00,000 करने का लक्ष्य रखा है जो पिछले साल 4,00,000 थी। इसके साथ ही कंपनी ने इंटरनेट टीवी व थ्रीडी टीवी को भारत में पेश किया।

तामागवा ने कहा कि कंपनी इस साल दस नए एलईडी ॉडल बाजार में उतारेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी इस मामले में प्रौद्योगिकी, पिक्चर गुणवत्ता तथा डिजाइन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी के नए बराविया सिरीज के टीवी नए स्टाइल व मोनोलिथिक डिजाइन में उपलब्ध रहेंगे। (भाषा)