Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
रविवार, 17 मई 2009 (20:29 IST)
विलय एवं अधिग्रहण के सौदे आधे
समूह कंपनियों द्वारा विलय एवं अधिग्रहण के सौदे अप्रैल माह में गिरकर 42.76 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर आ गए। पिछले साल की इसी अवधि में इससे दोगुनी राशि से अधिक (1.13 अरब डॉलर) के सौदे हुए थे।
विश्लेषण फर्म ग्राट टोरेंट की एक रपट में कहा गया है कि वर्ष 2009 के अप्रैल माह में 20 अधिग्रहण एवं विलय के सौदे हुए हैं, जब कि पिछले वर्ष अप्रैल में कुल 42 सौदे हुए थे।
आलोच्य माह में 35.133 करोड़ डालर के 13 घरेलू सौदे हुए थे। देश के बाहर की कंपनियों के साथ हुए 7 सौदों का कुल मूल्य 7.622 करोड़ डॉलर था। इनमें चार सौदों में भारतीय कंपनियों ने विदेशी कंपनियों को खरीदा और उनका कुल सौदा 3.18 करोड डॉलर का था।
वर्ष 2009 के पहले चार माह में 2.03 अरब के कुल 74 एमएंडए सौदे हुए, जबकि इससे पिछले साल के इन्हीं चार माह में 9.43 अरब डॉलर के सौदे हुए थे।