Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 6 मई 2010 (14:02 IST)
राजू ने सुप्रीम कोर्ट से माँगी जमानत
सत्यम कम्प्यूटर में 10,000 करोड़ रुपए के घोटाले में मुख्य आरोपी कंपनी के पूर्व प्रमुख बी. रामलिंगा राजू ने जमानत पर रिहाई के लिए उच्चतम न्यायालय में अपील की।
आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर अपील में राजू ने दावा किया कि वे दिल की बीमारी एवं स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं और रिहाई के लिए उच्चतम न्यायालय की किसी भी शर्त को मानने को तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने सीबीआई की आपत्ति पर राजू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सीबीआई ने न्यायालय से राजू को यह कहते हुए जमानत नहीं देने की गुजारिश की थी कि राजू तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।
उच्चतम न्यायालय में दायर अपील में राजू ने कहा कि सत्यम मामले में संपूर्ण जाँच पूरी हो चुकी है और आरोप-पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। इसलिए उन्हें आगे न्यायिक हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है।
पिछले साल जनवरी में सत्यम कम्प्यूटर के खातों में हेराफेरी की स्वीकारोक्ति के बाद राजू को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं। (भाषा)