महिंद्रा सत्यम बनेगी सत्यम कम्प्यूटर
सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज लिमिटेड अब महिंद्रा सत्यम हो जाएगी। घोटाले के कारण संकट में फँसी सत्यम कम्प्यूटर को पिछले दिनों टेक महिंद्रा ने खरीद लिया था।महिंद्रा ग्रुप के उपाध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा है कि सत्यम के ब्रांड का पुनर्निर्धारण महिंद्रा ग्रुप के मूल्यों का सत्यम की विशेषज्ञता के साथ विलय का प्रतीक है।कंपनी के बयान में कहा गया है कि सत्यम का नया लोगो महिंद्रा ग्रुप से लिया जाएगा।