एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग
एजाज खान शो 'हाउस अरेस्ट' पर अश्लीलता परोसने के आरोप लग रहे हैं। इस शो पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस शो को लेकर लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने संसदीय स्थायी समिति के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। ऐसे शो को तुरंत बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचने में कामयाब रहे हैं। मैं अभी भी समिति के जवाब का इंतजार कर रही हूं।
शो पर होगी कार्रवाई
संसद के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने कहा कि यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी। शो के विवाद के बीच एजाज खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो।
अश्लील क्लीप हो रही है वायरल
(housearrest) की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें चैलेंज के नाम पर महिला कंटेस्टेंट्स से सरेआम उनके अंडरगार्मेंट्स उतरवाए जा रहे हैं। वीडियो क्लिप में एक लड़की टास्क के नाम पर अपनी ब्रा-पेंटी उतारती नजर आ रही है। जो कंटेस्टेंट्स यह चैलेंज पूरा कर रहे हैं। उनके लिए होस्ट और बाकी लोग तालिया बजा रहे हैं। Edited by: Sudhir Sharma