• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
Written By शरद जैन
Last Updated :मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:22 IST)

बैंक का ऋण 22.5 प्रतिशत बढ़ा

बैंक का ऋण 22.5 प्रतिशत बढ़ा -
भारतीय बैंकों का ऋण 26 अक्टूबर को समाप्त पखवाड़े में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 67 अरब चार करोड़ रुपए अर्थात 22.5 प्रतिशत बढ़कर 220 खरब 26 अरब रुपए पर पहुँच गया।

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार इस दौरान बैंकों की जमा 25.8 प्रतिशत बढ़कर 280 खरब 78 करोड़ रुपए हो गई।

पखवाड़े के दौरान गैर खाद्य ऋण 78 अरब 57 करोड़ रुपए की वृद्धि से 190 खरब 90 अरब रुपए हो गया। खाद्य ऋण में 358 अरब 66 करोड़ रुपए पर 11 अरब 53 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई।