1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. फॉक्सवैगन की वेंटो डीजल कार लांच
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 13 मार्च 2012 (17:01 IST)

फॉक्सवैगन की वेंटो डीजल कार लांच

जर्मनी कार कंपनी
FILE
जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी फॉक्सवैगन ने वेंटों डीजल कंफर्टलाइन पेश की है।

इसकी कीमत महाराष्ट्र में 8.56 लाख रुपए तथा देश के अन्य भागों में 8.74 लाख रुपए होगी। कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी ई है।

यूरोप की प्रमुख कार कंपनी फॉक्सवैगन पोलो, वेंटो, जेट्टा, बीटल जैसी कार भारत में बनाती है। (भाषा)