• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: चंडीगढ़ , रविवार, 26 अगस्त 2007 (18:17 IST)

जेसीबी ग्रुप 300 करोड़ रु. का निवेश करेगी

जेसीबी ग्रुप 300 करोड़ रु. का निवेश करेगी -
निर्माण एवं कृषि उपकरण निर्माता कंपनी जेसीबी ग्रुप हरियाणा के वल्लभगढ़ स्थित संयंत्र के विस्तार एवं आधुनिकीकरण कार्य पर 300 करोड़ रु. का निवेश करेगी।

विस्तार कार्य के वर्ष 2008 का अंत तक पूरा हो जाने की आशा है। ब्रिटेन की जेसी बमफोर्ड एक्सकेवेटर्स लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जेसीबी इंडिया के वल्लभगढ़ के अलावा पुणे में दो संयंत्र और हैं।