Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 4 मई 2010 (19:24 IST)
गूगल-मेल भी हो जाएगा जी-मेल
गूगल ने ब्रिटेन में अपनी मेल सेवा गूगल-मेल को जी-मेल में बदलने का फैसला किया है और कंपनी का कहना है कि इससे हर दिन छह करोड़ कीस्ट्रॉक की बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि गूगल अपनी नि:शुल्क मेल सेवा ब्रिटेन में गूगल-मेल के नाम से उपलब्ध कराती है जबकि शेष दुनिया में यह जी-मेल डॉट कॉम नाम से है।
गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्रेग बुलॉक ने अपने ब्लॉग में कहा है कि इसी सप्ताह ब्रिटेन में भी गूगल के उपयोक्ता जी-मेल डॉट कॉम खाता रख सकेंगे। उनका कहना है कि मौजूदा उपयोक्ताओं को अपने मौजूदा गूगल-मेल खाते को जी-मेल में बदलने का विकल्प दिया जाएगा। हालाँकि वे मौजूदा आईडी को भी रख सकेंगे।
उन्होंने कहा है कि चूँकि 'जी-मेल' में 'गूगल-मेल' की तुलना में 50 प्रतिशत कम अक्षर हैं इसलिए कंपनी मानती है कि नाम में बदालव से हम हर दिन छह करोड़ कीस्ट्रॉक की बचत कर सकेंगे। यानी कीबोर्ड पर कम अंगुलियाँ चलानी होंगी। एक बार की दबाने पर लगभग 217 माइक्रोजूल ऊर्जा खपत होती है इस लिहाज से हर दिन 20 बोनबांस ऊर्जा बचेगी। (भाषा)