• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. किंगफिशर रेड बंद होगी
Written By WD

किंगफिशर रेड बंद होगी

केवल प्रिमीयम ग्राहक चाहती है किंगफिशर

किंगफिशर रेड
किंगफिशर एयरलाइंस ने सस्ती दरों पर यात्रा कराने वाली किंगफिशर रेड को अगले चार माह में बंद करने का निर्णय लिया है।

किंगफिशर के चेयरमैन विजय माल्या ने कहा कि कंपनी अब लो कॉस्ट एयरलाइंस नहीं रहेगी और सिर्फ प्रीमियम यात्रियों की ही सेवा करेगी।

माल्या ने साफ कहा कि हम किंगफिशर रेड को बंद कर देंगे क्योंकि हम लो कॉस्ट सेगमेंट में रहना नहीं चाहते। इसमें कमाई नहीं घाटा है। हम किसी भी तरह की स्पर्धा नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने ग्राहक हैं कि हम प्रीमियम सेवा को मजबूत करें। (एजेंसी)