Last Modified: बीजिंग/मुंबई ,
गुरुवार, 6 मई 2010 (14:08 IST)
एसबीआई देगा चीनी मुद्रा में ऋण
भारतीय स्टेट बैंक को चीनी अधिकारियों से चीनी मुद्रा युआन में ऋण देने की अनुमति मिल गई है। इस प्रकार की मंजूरी हासिल करने वाला एसबीआई पहला भारतीय बैंक बन गया है।
एसबीआई के मुख्य कार्यकारी सीआर शशिकुमार ने कहा कि इससे चीन में काम कर रही भारतीय कंपनियाँ बिना स्थानीय बैंकों की मदद से एसबीआई से एक अरब युआन (20 करोड़ डॉलर) तक ऋण ले सकेंगी। अब तक भारतीय कंपनियाँ 70 करोड़ रेनमिनबी या युआन कर्ज ले सकती थी।
विदेशों में विस्तार और योजना से जुड़े एसबीआई के उप महाप्रबंधक नरेश मल्होत्रा ने कहा कि बैंक 15 मार्च से युआन में ऋण देना शुरू कर सकता है। इस मंजूरी से हमारे चीनी परिचालन को नई ऊँचाई मिलने की उम्मीद है क्योंकि अबतक हम केवल डालर में ही कारोबार कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने अब तक चीन में 4.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
शशिकुमार ने कहा कि यह हमारे लिए एक उपलब्धि है क्योंकि चीन विदेशी बैंकों को युआन में कारोबार की मंजूरी देने को लेकर काफी सतर्क है। बैंक ने युआन में कारोबार की मंजूरी के संबंध में पिछले वर्ष मई में आवेदन दिया था। (भाषा)