• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इस्पात की खपत 8.5 फीसद बढ़ी

इस्पात की खपत 8.5 फीसद बढ़ी -
इस्पात की खपत चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान 8.5 फीसद बढ़कर 5.12 करोड़ टन हो गई। ऐसा वाहन, बिजली के घरेलू उपकरण और निर्माण क्षेत्र में माँग बढ़ने के कारण हुआ।

इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी अस्थायी आँकड़ों के मुताबिक इस दौरान उत्पादन 4.5 फीसद घटकर 5.43 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5.20 करोड़ टन था।

समीक्षाधीन अवधि में इस्पात का आयात भी 22 फीसद बढ़कर 66 लाख टन हो गया, जिससे घरेलू कीमतों पर दबाव बना।

निर्यात में गिरावट जारी रही। समीक्षाधीन अवधि में इस्पात का निर्यात 34.9 फीसद घटकर 26.2 लाख टन हो गया, जिससे संकेत मिलता है कि पश्चिमी बाजार का 2008-09 के आर्थिक संकट से उबरना बाकी है।

टाटा स्टील और राष्ट्रीय इस्पात निगम जैसी प्रमुख इस्पात कंपनियों की वृद्धि का अस्थायी आँकड़ा क्रमश: 11 फीसद बढ़कर 45.6 लाख टन और 10.9 फीसद बढ़कर 26 लाख टन है। (भाषा)