• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आडिट में रिलायंस से पूरा सहयोग-कैग

आडिट में रिलायंस से पूरा सहयोग-कैग -
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) देश के सबसे बड़े गैस क्षेत्र डी6 में निवेश की आडिट में पूरा सहयोग कर रही है और रिकॉर्ड तथा वांछित दस्तावेज उसे उपलब्ध करा रही है।

कैग ने पहले दौर की जाँच के बाद कृष्णा-गोदावरी बेसिन स्थित डी-6 क्षेत्र की आडिट 21 दिसंबर को शुरू की थी।

यह अलग बात है कि कैग द्वारा माँगे गए दस्तावेज व प्रतिलिपियाँ हजारों पृष्ठों में हैं, इसलिए इनमें देरी हो रही है और कैग ने इस बारे में तेल मंत्रालय को शिकायत भी की थी। कैग ने 27 जनवरी को शिकायत के कुछ ही सप्ताह बाद पेट्रोलियम मंत्रालय से कहा कि उचित वांछित दस्तावेज मिलने लगे हैं। (भाषा)