लखनऊ। लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। अब उत्तरप्रदेश पुलिस ने इसे लेकर लोगों से विशेष अपील की है।
उत्तरप्रदेश पुलिस ने लोगों से कहा कि अगर उनके पास लखीमपुर हिंसा के संबंध में कोई वीडियो या जानकारी है तो वे आगे आएं। पुलिस ने कहा कि जो भी जानकारी दी जाएगी, उस व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
#UttarPradesh Police has appealed to the people to come forward and share the information if they have any, in relation with the #LakhimpurViolence. pic.twitter.com/iSb6ACFGu2
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 6, 2021