रोचक हास्यकथा : ढेला और पत्ता
बच्चों के लिए चटपटी मजेदार कहानी
ढेले पत्ते में मित्रता हुई। ढेले ने पत्ते से कहा, आंधी आने पर मैं तुम्हारे ऊपर बैठ जाऊंगा तो तुम उड़ोगे नहीं। पत्ते ने कहा और पानी आने पर मैं तुम्हारे ऊपर हो जाऊंगा तो तुम गलोगे नहीं। संयोग की बात कि आंधी-पानी का आगमन साथ ही हुआ। पत्ता भाई उड़ गए और ढेला भाई गल गए।