बच्चों की कविता : प्यारी तितली
दीपिका पटेल (कक्षा-सातवीं)
प्यारी तितली, न्यारी तितलीरंग-बिरंगी तितली आई। चंचल नैनों वाली तितली चमचम तारों जैसी छाई। काश हम भी तितली होते, हमारे भी रंग-बिरंगे पंख होते। हम भी आसमान पर छा जाते, हम भी फूलों पर मंडराते। तितली आई, तितली आई, रंग-बिरंगी तितली आई।